Advertisement
DEHRADUNVIKASNAGAR

देहरादून में जमीन खरीद-फरोख्त का बड़ा फर्जीवाड़ा, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

"भूमाफिया ने कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से जमीन के नाम साढ़े तीन करोड़ रुपये कि ठगी की है। पीड़ित ने आरोप है कि आरोपियों से जमीन के बारे में पूछने पर वे लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं"

Advertisement
Advertisement

देहरादून  ।  देहरादून के विकासनगर कोतवाली में राजीव आनंद, निवासी सी-142 नेहरू कॉलोनी, ने जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। राजीव, जो पेशे से कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2022 में वह निवेश के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनके परिचित मनित वालिया और शावेज खान ने उन्हें लाखन सिंह से मिलवाया, जो वार्ड नंबर-1, बंसीपुर, एटनबाग हर्बर्टपुर का निवासी है।

लाखन सिंह और उसके साथियों ने दिखाई खतौनी

लाखन सिंह ने दावा किया कि वह देहरादून का मूल निवासी है और उसके साथी जगवीर सिंह, मोहम्मद इकराम, और इस्तियाक के पास 65 बीघा जमीन है। इन लोगों ने अपने और परिवार के नाम की खतौनियां भी राजीव को दिखाई। इसके बाद 32.70 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से 64.5 बीघा भूमि का सौदा तय हुआ। लाखन सिंह ने राजीव को प्रतीतपुर कल्याणपुर में जमीन दिखाई और जुलाई 2024 तक विक्रय पत्र बनाने का वादा किया।

8.83 करोड़ रुपये देने के बाद हुआ शक

दिसंबर 2023 तक राजीव ने लाखन सिंह को कुल 8 करोड़ 83 लाख 23 हजार 5 सौ रुपये दे दिए। इसके बदले में लाखन ने सिर्फ 16.22 बीघा जमीन हस्तांतरित की, जिसकी कीमत करीब 5.30 करोड़ रुपये है। जब राजीव ने बाकी जमीन के बारे में पूछा, तो लाखन ने समय मांगा। इसके बाद राजीव को शक हुआ और उन्होंने तहसील और उप-निबंधक कार्यालय में खुद जांच शुरू की।

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई धोखाधड़ी

जांच के दौरान राजीव को पता चला कि लाखन अनुसूचित जाति का व्यक्ति है, लेकिन वह सामान्य वर्ग के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को ठग रहा है। जिस जमीन का सौदा हुआ था, वह लाखन और उसके साथियों- जगवीर सिंह, मोहम्मद इकराम, इस्तियाक और अब्दुल कादिर के नाम पहले ही खरीद ली गई थी। इसके अलावा, रास्ते की जमीन रोहित नेगी और संजय अग्रवाल के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली गई।

तीन करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

राजीव का आरोप है कि लाखन और उसके साथियों ने मिलकर उनके तीन करोड़ रुपये हड़प लिए। जब उनसे जमीन के बारे में बात की गई, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

राजीव की तहरीर पर पुलिस ने लाखन सिंह, जगवीर सिंह, मोहम्मद इकराम, इस्तियाक और अब्दुल कादिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button