
नैनीताल। सीमा क्षेत्रों में बढ़े तनाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसपी नैनीताल सहित सभी पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर निगरानी और चेकिंग अभियान की कमान संभाले हुए हैं।
जनपद में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, प्रमुख पर्यटक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार चेकिंग व गश्त की जा रही है।
रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाते हुए पुलिस ने हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद का हर कोना उनकी निगरानी में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।