TEHRI GARHWAL
National Games: टिहरी झील में 16 राज्यों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम तीन खेलों की हो रही भव्य तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी झील में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस आयोजन में 16 राज्यों से करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टिहरी में आयोजित होने वाले इन खेलों में प्रमुख रूप से पानी खेल, जैसे कयाकिंग, केनोइंग और रोइंग शामिल हैं। इन खेलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि खिलाड़ी और दर्शक दोनों का अनुभव शानदार हो। शिवपुरी में बीच हैंडबॉल, बीच कबड्डी और बीच वॉलीबॉल जैसी खेलों की भी शानदार तैयारियां चल रही हैं। इन खेलों के आयोजन से टिहरी को एक नया पहचान मिलने की उम्मीद है।