NDTV इंडिया की वरिष्ठ पत्रकार निधि कुलपति ने 23 वर्षों बाद पत्रकारिता से ली विदाई

नई दिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार और NDTV इंडिया की मैनेजिंग एडिटर निधि कुलपति ने 23 वर्षों की सेवा के बाद अपने पद से सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय की जानकारी दी।
निधि कुलपति ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी, इसके बाद उन्होंने ज़ी न्यूज़ और बीबीसी में भी काम किया। लंदन में पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने भारत लौटकर NDTV इंडिया में योगदान दिया। अपने शांत, संतुलित और तथ्यपरक प्रस्तुतीकरण के लिए जानी जाने वाली निधि कुलपति ने पत्रकारिता में 37 वर्षों तक सक्रिय भूमिका निभाई।

उनकी सेवानिवृत्ति पर मीडिया जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वरिष्ठ पत्रकार पल्लव बागला ने उन्हें “टीवी पत्रकारिता की अग्रणी और एक आदर्श एंकर” बताया, जबकि विश्वास दास ने लिखा कि “उनकी अनुपस्थिति न केवल एक युग का अंत है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि पत्रकारिता कभी कैसी थी और अब कैसी हो गई है।”
निधि कुलपति की विदाई भारतीय पत्रकारिता में एक युग का समापन है। उनकी निष्पक्ष और गरिमापूर्ण पत्रकारिता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।