लोनिवि की लापरवाही से कुनारबैंड-घेस सड़क बदहाल, ग्रामीणों ने श्रमदान कर गड्ढे भरे
देवाल: लोनिवि की बड़ी लापरवाही के कारण कुनारबैंड-घेस-हिमनी सड़क की हालत खतरनाक बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से कई वाहनों के चैंबर फट चुके हैं। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने विभाग को बार-बार सूचित किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
बताया गया कि वन टाइम मेंटनेंस के तहत लोनिवि को 3 करोड़ 45 लाख रुपये मिले थे, जिससे सड़क का सुधारीकरण, नाली निर्माण, पैराफीट और डामरीकरण का कार्य 30 नवंबर तक पूरा होना था। परंतु ठेकेदार की लापरवाही से अब तक कार्य अधूरा है। ग्रामीणों कलावती देवी, कुंदन भंडारी, पदम राम, धन सिंह आदि ने खुद श्रमदान कर सोमवार और मंगलवार को कुनारबैंड के पास गड्ढों को भरकर सड़क को अस्थायी रूप से सुधारने का प्रयास किया।
लोनिवि का बयान: ईई लोनिवि थराली, दिनेश मोहन गुप्ता ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते उसके फाइनल बिल से 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। डामरीकरण कार्य फरवरी के बाद पूरा किया जाएगा।