
देहरादून। सुद्धोवाला से भाऊवाला तक बदहाल सड़कों पर उठे जन आक्रोश का असर अब साफ नजर आने लगा है। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायतों और मीडिया में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और सड़क मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
स्थानीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने इस मुद्दे पर विशेष रुचि दिखाई और अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कर कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाया। ग्रामीणों ने विधायक पुंडीर का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय बाद उनकी समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई देखने को मिली है।
सड़क निर्माण शुरू होने से क्षेत्र में न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि कार्य जल्द पूरा होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।