सड़क नहीं तो वोट नहीं: चार गांवों के ग्रामीणों का प्रदर्शन, 18 साल से डामरीकरण का इंतजार
जौलीग्रांट। कोठारी मोहल्ला के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चार गांवों के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि चोर पुलिया से एयरपोर्ट बाउंड्री तक करीब 800 मीटर लंबे और 12 फीट चौड़े मार्ग का निर्माण 18 साल पहले हुआ था, लेकिन तब से लेकर अब तक डामरीकरण नहीं हुआ। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से बागी, सैनिक मोहल्ला, बिजली जौलीग्रांट और कोठारी मोहल्ला के लोगों ने “सड़क नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया कि वे किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे वोट नहीं देंगे। इस मौके पर सूरज नेगी, राजेंद्र नेगी, हरीश रावत, शंकर, आनंद सिंधवाल, रवि रावत, नरेश रावत, पुष्कर बिष्ट, विनोद रावत, सौरभ तिवारी, सुरेंद्र नेगी और महावीर पुंडीर समेत कई लोग मौजूद रहे।