Nikay Chunav: आखिरी दिन बीजेपी ने प्रचार में झोंकी ताकत, स्टार प्रचारकों ने दिखाया जलवा, बलूनी ने बागियों पर किया बड़ा हमला
सोहन बिष्ट / मसूरी । उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के प्रचार का आज 21 जनवरी को आखिरी दिन है। 23 जनवरी को होने वाली वोटिंग से पहले, बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक जमकर पसीना बहा रहे हैं। पौड़ी और मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इस दौरान, अनिल बलूनी ने बागियों पर भी जमकर निशाना साधा। बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया और कहा कि जो नेता पार्टी से बगावत करके बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के लिए भविष्य में बीजेपी में कोई स्थान नहीं रहेगा। बलूनी ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी एक अनुशासन की पार्टी है और पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान में लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे और 25 जनवरी को पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी।
मसूरी में भी बीजेपी ने प्रचार के आखिरी दिन जोरदार अभियान चलाया। मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने विशाल जन समर्थन रैली निकाली, जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए। मंत्री जोशी ने जनता से अपील की कि मसूरी में बदलाव की जरूरत है, और जो पिछले बोर्ड में भ्रष्टाचार और घोटाले हुए, उनका जवाब देने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं है। इन चुनावी गतिविधियों से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरी है और अंतिम दिन तक प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।