ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: 9 आतंकी शिविरों पर 24 मिसाइल हमले, 70 आतंकवादी ढेर
"ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, कुल मिलाकर नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है।"

नई दिल्ली । भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ मुरिदके और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर शामिल हैं। इन हमलों में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए, जिससे इन संगठनों की संचालन क्षमता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है।
हमले रात 1:44 बजे किए गए। ये जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे — जिनमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया है, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती है और उन्हें अंजाम दिया जाता है।”
मंत्रालय ने कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य चयन और कार्रवाई की विधि में काफी संयम दिखाया है।”
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर कायम है कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
भारत के इन हमलों से कुछ ही घंटे पहले देश के 244 ज़िलों में “शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में प्रभावी नागरिक सुरक्षा” के लिए एक सुरक्षा मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को “दुनिया के अंतिम छोर तक” ढूंढकर ऐसी सज़ा देने का संकल्प जताया है, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।