Advertisement
NATIONAL

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: पहलगाम जांच में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा, विदेश सचिव का बयान

"भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर 24 मिसाइल हमले किए; प्रधानमंत्री मोदी ने रातभर ऑपरेशन की निगरानी की, रक्षा मंत्रालय ने कहा – पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया"

Advertisement
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का यह अभियान पहलगाम आतंकी हमले पर भारत का संदेश है और कहा, “अगर हमें छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।”

नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ “आतंकी ढांचों” पर लक्षित हमले किए। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। सैन्य हमलों की पुष्टि के तुरंत बाद भारतीय सेना ने एक्स (X) पर पोस्ट किया, “इंसाफ हो गया। जय हिंद!”

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।”

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने बैसरन में हुए आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया था, ने रातभर ऑपरेशन सिंदूर की लगातार निगरानी की।

https://doonkhabar.com/operation-sindoor-live-updates-70-terrorists-killed-in-24-missile-strikes-on-9-terror-camps-in-pakistan/: ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: पहलगाम जांच में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा, विदेश सचिव का बयान

ऑपरेशन सिंदूर में निशाना बनाए गए स्थानों की सूची:

Advertisement 02
  • बहावलपुर, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का मुख्यालय।
  • मुरिदके, सांबा के सामने सीमा से 30 किमी दूर, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शिविर।
  • गुलपुर, पुंछ-राजौरी में एलओसी से 35 किमी दूर।
  • सवाई में एलईटी का शिविर, पीओके में तंगधार सेक्टर के भीतर 30 किमी।
  • बिलाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।
  • कोटली कैंप, एलईटी का शिविर, राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर।
  • बरनाला कैंप, एलओसी से 10 किमी, राजौरी के सामने।
  • सर्जल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद का शिविर, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी, सांबा-कठुआ के सामने।
  • महमूना कैंप, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी, सियालकोट के पास, हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर।

ऑपरेशन सिंदूर | मुख्य बिंदु:

  • भारतीय सेना ने कहा, “इंसाफ हो गया,” जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचों पर हमले किए।
  • पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए मुरिदके और बहावलपुर में, और पीओके के कोटली व मुज़फ्फराबाद में स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके हमले किए।
  • पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की “क्षणिक खुशी स्थायी दुख में बदल जाएगी।” उन्होंने कहा कि इस हमले का जवाब “अपने चुने समय और स्थान” पर दिया जाएगा और ये हमले “बिना जवाब के नहीं रहेंगे।”
  • भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान पर हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो को जानकारी दी, जिसके बाद रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
  • इस बीच, हालात को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के पांच सीमावर्ती ज़िलों में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान और पंजाब के सीमा जिलों के स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Advertisement Influencer Advertising Marketing Instagram Post
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button