NATIONAL
पाकिस्तान ने चार घंटे में ही तोड़ा युद्धविराम, जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और गोलाबारी, श्रीनगर-बारामूला में ब्लैक आउट
"सीमा पर बढ़ा तनाव, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, एहतियात के तौर पर कई इलाकों में बिजली काटी गई"

नई दिल्ली । शनिवार, 10 मई 2025 को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू हुआ था, लेकिन महज चार घंटे में ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले किए गए। बारामूला और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया। हालात बिगड़ने पर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है, और सीमा पर तनाव अब भी बना हुआ है ।