सीजन शुरू होते ही नैनीताल में पार्किंग और एंट्री टैक्स महंगा, स्थानीयों में नाराजगी
"पर्यटकों से वसूली के नाम पर नगर पालिका ने बढ़ाए शुल्क, स्थानीय लोग बोले – हमारी जरूरतों और सुविधाओं का भी रखें ध्यान "

नैनीताल। पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही नैनीताल नगर पालिका द्वारा पार्किंग शुल्क और एंट्री टैक्स में भारी इजाफा कर दिया गया है। जहां पर्यटकों के लिए पार्किंग शुल्क ₹500 तक कर दिया गया है, वहीं लेक ब्रिज चुंगी पर प्रवेश शुल्क ₹50 से बढ़ाकर ₹100 कर दिया गया है। इसके अलावा, स्थानीय वाहनों के लिए वार्षिक पास शुल्क ₹500 से बढ़ाकर ₹800 और टैक्सी वाहनों के लिए ₹1500 से ₹2000 कर दिया गया है।
इस फैसले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। हाईकोर्ट या अन्य आवश्यक कार्यों से नैनीताल आने वाले उत्तराखंड निवासी इस शुल्क को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि ₹500 जैसे भारी शुल्क पर्यटकों के लिए भले ही सामान्य हो, लेकिन आम नागरिकों के लिए यह चिंता का विषय है।
स्थानीयों ने यह भी सवाल उठाया है कि यदि नगर पालिका इतनी भारी राशि ले रही है, तो क्या वह वाहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी? लोगों की मांग है कि नगर पालिका को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और स्थानीय निवासियों के लिए कोई विशेष छूट या वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि वे इस अनावश्यक आर्थिक बोझ से बच सकें।