UTTARAKHANDPAURI GARHWAL
पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तांत्रिक गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, महिला से ₹40.75 लाख की ठगी

पौड़ी । पौड़ी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक तांत्रिक गैंग के तीन सदस्यों को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। यह गैंग दैवीय प्रकोप और पितृ दोष का भय दिखाकर कोटद्वार निवासी एक महिला से ₹40.75 लाख रुपये की ठगी करने का आरोपी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने महिला को मानसिक रूप से डराकर धीरे-धीरे बड़ी रकम वसूल की। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी और मानव सूचना के आधार पर छापेमारी की और तीन आरोपियों को मुरादाबाद से धर दबोचा।
फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस प्रकार की ठगी से जनता को सतर्क रहने और किसी भी अंधविश्वास में न पड़ने की अपील की है।