UTTRAKHANDMUSSOORIE
Trending
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने शराब पीने से रोका, युवकों ने की बेरहमी से पिटाई
मसूरी । मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर स्थित सुवाखोली पेट्रोल पंप पर 29 दिसंबर की रात एक गंभीर घटना घटी। तीन कारों में सवार लगभग 18 युवक तेज आवाज में संगीत बजाते हुए पेट्रोल पंप पर पहुंचे और शराब का सेवन करने लगे। पेट्रोल पंप कर्मचारी सूरजमणि नौटियाल ने उनसे शोर कम करने और शराब न पीने का अनुरोध किया, जिस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर सभी युवक पंप के अंदर घुस आए और सूरजमणि के साथ मारपीट करने लगे। उन्हें बचाने आए अन्य कर्मचारियों, चमन और जयप्रकाश, के साथ भी मारपीट की गई। सूरजमणि को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दोनों कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।