TRENDING
Sambhal: संभल में उपद्रवियों के पोस्टर तैयार 6 दिसंबर और जुमे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट
यूपी के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिन उपद्रवियों ने शहर में तोड़फोड़ और हिंसा की, उनके पोस्टर अब शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ से करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, और इस नुकसान की वसूली भी उपद्रवियों से की जाएगी।
6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मौके पर, साथ ही शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर, संभल में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। हिंदूवादी संगठन जहां ‘शौर्य दिवस’ मनाते हैं, वहीं मुस्लिम संगठन विरोध दर्ज करते हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार की अशांति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।