UTTARAKHANDDEHRADUN
प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 12 जनवरी को भव्य आयोजन सीएम करेंगे शुभारंभ

देहरादून । देहरादून में 12 जनवरी को प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडियों के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य के विकास में जोड़ना और उनके अनुभवों व सुझावों का लाभ लेना है।
इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं और विकास योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। राज्य सरकार इस सम्मेलन के माध्यम से प्रवासी उत्तराखंडियों को निवेश और सहयोग के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।