
“वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व आईआईएमसी प्रमुख प्रो. के. जी. सुरेश को आईएचसी ने सौंपी नई जिम्मेदारी”
नई दिल्ली । इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) ने वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर के. जी. सुरेश को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है। आईएचसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
आईएचसी ने कहा कि प्रोफेसर सुरेश पत्रकारिता, शिक्षा और संस्थागत विकास के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। प्रोफेसर सुरेश पूर्व में भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पत्रकारिता पुरस्कार की जूरी के सदस्य भी हैं।
प्रोफेसर सुरेश ने कहा, “इंडिया हैबिटेट सेंटर का नया निदेशक बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं टीम के साथ मिलकर हमारे सामूहिक अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए निवास विकास, स्थिरता और सामुदायिक निर्माण के क्षेत्र में सार्थक प्रभाव डालने के लिए कार्य करने को उत्सुक हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “आईएचसी की सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक गतिविधियों का अनूठा मिश्रण संवाद, नवाचार और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक समृद्ध मंच प्रदान करता है। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मुद्दों पर एक अग्रणी थिंक टैंक बनने की क्षमता है।”