
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के संभल दौरे पर जाएंगे, जहां वे हालिया हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने राज्य सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए इसे संवेदनहीन बताया था, और उच्चतम न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की थी।