Uttarakhand: भीमताल स्थित रिजॉर्ट में प्रशासन की छापेमारी, प्रबंधक समेत 26 लोगों का चालान

देहरादून । उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में स्थित ‘द पाम रिजॉर्ट’ में 5 मार्च की रात प्रशासन ने छापेमारी की, जिसमें रिजॉर्ट प्रबंधक समेत 27 लोगों का चालान किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद की गई, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान रिजॉर्ट से निकलने वाले तेज शोर के कारण कठिनाई महसूस की थी।
छापेमारी के दौरान, मेरठ की ‘ओम साईं केमिकल कंपनी’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 32 लोग (26 पुरुष और 6 महिलाएं) साउंड सिस्टम का अत्यधिक उपयोग करके शोर मचा रहे थे। प्रशासन ने रिजॉर्ट प्रबंधक पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया और उपस्थित सभी 26 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत प्रत्येक पर 250 रुपये का जुर्माना किया, जिससे कुल 6,500 रुपये वसूले गए। साथ ही, सभी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।