रूड़की । सालियर चौकी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और तीन वर्षीय बच्ची घायल हो गए। हादसा होते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।