VIKASNAGARDEHRADUNUTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
मतदान से दो दिन पहले SC का बड़ा फैसला, कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोका, जानें इस से जुड़ी हर जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने हरबर्टपुर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला को बड़ा झटका दिया
देहरादून । उत्तराखंड में आज से ठीक दो दिन बाद होने वाले निगम चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की सिंगल बेंच ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए यामिनी रोहिला को चुनाव लड़ने से रोका। यह मामला जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ था, जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ने आपत्ति जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी के आदेश को बहाल करते हुए यामिनी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। यह फैसला चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है।