श्लोक भट्ट / ऋषिकेश । उत्तराखंड के हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे स्थित श्यामपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुकानदार, अनूप थपलियाल, पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। अनूप की पंचर की दुकान पेट्रोल पंप के पास थी, लेकिन पंप के नए मालिक द्वारा दीवार खड़ी करने से उनकी दुकान बंद हो गई थी। कई बार अनुरोध के बावजूद समाधान न मिलने पर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस और फायर टीम के समझाने के बाद करीब ढाई घंटे बाद उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया।