नई दिल्ली: भारतीय रेलवे आगामी 2025 के कुंभ मेला के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है। इस दौरान 992 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से 140 ट्रेनें प्रतिदिन प्रयागराज से संचालित होंगी। इन ट्रेनों में MEMU और DEMU सेवाएं होंगी, जिसमें 16 कोच छोटी दूरी की ट्रेनों के लिए और 20 कोच लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए होंगे। 2019 में जहां 695 विशेष ट्रेनें चल रही थीं, वहीं अब उनकी संख्या बढ़ाकर 2025 में 992 कर दी गई है।
इसके अलावा, रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र में ट्रैक डबलिंग का काम तेजी से किया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में सुगमता रहेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत स्टेशन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का भी उन्नयन किया जाएगा।