भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार: मेयर सौरभ थपलियाल और भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी की बैठक
नई दिल्ली । देहरादून के नव नियुक्त युवा मेयर सौरभ थपलियाल ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उत्तराखंड निवास, नई दिल्ली में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत, पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री रविंद्र सिंह नेगी जी के पक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित हो रही है।
दिल्ली की राष्ट्रवादी और विकासप्रिय जनता, आम आदमी पार्टी के झूठ और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। दिल्लीवासी अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनने के लिए तैयार हैं, जो उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।