Advertisement
MUSSOORIENAINITAL

मसूरी, नैनीताल में लंबे वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़

Advertisement
Advertisement

मसूरी/नैनीताल शनिवार से शुरू हुए लंबे वीकेंड के चलते मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को तो बढ़ावा मिला, लेकिन भारी ट्रैफिक जाम के कारण पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों ही घंटों जाम में फंसे रहे।

दोनों हिल स्टेशनों में होटल लगभग पूरी तरह से बुक रहे। मसूरी होटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, “वीकेंड के दौरान पर्यटक गतिविधि सभी व्यापारियों के लिए अच्छी रही है और शनिवार से ही होटल बुकिंग काफी अधिक रही हैं।” वहीं, नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने Doon Khabar से बातचीत में कहा, “नैनीताल में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही और अधिकांश होटल और होमस्टे पूरी तरह से बुक हो गए।”

हालांकि, भारी भीड़ के चलते प्रमुख इलाकों में गंभीर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। मसूरी में किंक्रेग से गांधी चौक रोड, किंक्रेग से पिक्चर पैलेस, लंढौर से मुलिंगर और लाल टिब्बा रोड सहित मॉल रोड पर लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय निवासी उषा मेहरा ने बताया, “शनिवार शाम को देहरादून से लौटते समय किंक्रेग और पिक्चर पैलेस के बीच दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे।”

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

नैनीताल में भी रुसी बाइपास के पास लगभग दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। घंटों तक फंसे रहने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने शनिवार को सख्त एंट्री प्रोटोकॉल लागू किया। केवल उन पर्यटकों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई जिनके पास होटल की अग्रिम बुकिंग थी। जिन वाहनों के पास पहले से बुकिंग नहीं थी, उन्हें अस्थायी पार्किंग स्थलों की ओर मोड़ा गया, जहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें शहर तक पहुंचाया गया।

Advertisement 02

नैनीताल के एसपी (यातायात एवं अपराध) डॉ. जगदीश चंद्र ने Doon Khabar से कहा, “इस कदम से नैनीताल के भीतर यातायात को सुचारू बनाए रखने में मदद मिल रही है। जिन पर्यटकों के पास होटल की अग्रिम बुकिंग नहीं है, उन्हें रुसी बाइपास पर ही रोककर निर्धारित पार्किंग स्थलों की ओर भेजा जा रहा है।”


Advertisement Influencer Advertising Marketing Instagram Post
Advertisement
Advertisement

Shivam Chaudhary

शिवम चौधरी देहरादून, उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने Nepal 1 TV में रिपोर्टर और संवाददाता के रूप में कार्य किया है, साथ ही Nepal Post Daily में अंतर्राष्ट्रीय संवाददाता के रूप में भी अपनी सेवाएँ दी हैं। शैक्षणिक रूप से, शिवम ने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) से और स्नातकोत्तर डिग्री दून बिजनेस स्कूल, देहरादून से प्राप्त की है। डिजिटल मीडिया क्षेत्र में उन्हें चार वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में वे दून खबर में वरिष्ठ रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं और हिंदी में प्रोफेशनल समाचार कवरेज प्रदान करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button