
मसूरी/नैनीताल । शनिवार से शुरू हुए लंबे वीकेंड के चलते मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को तो बढ़ावा मिला, लेकिन भारी ट्रैफिक जाम के कारण पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों ही घंटों जाम में फंसे रहे।
दोनों हिल स्टेशनों में होटल लगभग पूरी तरह से बुक रहे। मसूरी होटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, “वीकेंड के दौरान पर्यटक गतिविधि सभी व्यापारियों के लिए अच्छी रही है और शनिवार से ही होटल बुकिंग काफी अधिक रही हैं।” वहीं, नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने Doon Khabar से बातचीत में कहा, “नैनीताल में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही और अधिकांश होटल और होमस्टे पूरी तरह से बुक हो गए।”
हालांकि, भारी भीड़ के चलते प्रमुख इलाकों में गंभीर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। मसूरी में किंक्रेग से गांधी चौक रोड, किंक्रेग से पिक्चर पैलेस, लंढौर से मुलिंगर और लाल टिब्बा रोड सहित मॉल रोड पर लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय निवासी उषा मेहरा ने बताया, “शनिवार शाम को देहरादून से लौटते समय किंक्रेग और पिक्चर पैलेस के बीच दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे।”
नैनीताल में भी रुसी बाइपास के पास लगभग दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। घंटों तक फंसे रहने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने शनिवार को सख्त एंट्री प्रोटोकॉल लागू किया। केवल उन पर्यटकों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई जिनके पास होटल की अग्रिम बुकिंग थी। जिन वाहनों के पास पहले से बुकिंग नहीं थी, उन्हें अस्थायी पार्किंग स्थलों की ओर मोड़ा गया, जहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें शहर तक पहुंचाया गया।
नैनीताल के एसपी (यातायात एवं अपराध) डॉ. जगदीश चंद्र ने Doon Khabar से कहा, “इस कदम से नैनीताल के भीतर यातायात को सुचारू बनाए रखने में मदद मिल रही है। जिन पर्यटकों के पास होटल की अग्रिम बुकिंग नहीं है, उन्हें रुसी बाइपास पर ही रोककर निर्धारित पार्किंग स्थलों की ओर भेजा जा रहा है।”