मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के सारकोट में की कई घोषणाएं शहीद वासुदेव सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण

देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के सारकोट गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कोट भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की और शहीद वासुदेव सिंह के परिजनों से भेंट की।

मुख्यमंत्री ने महिला मंगल दल को सांस्कृतिक सामग्री के लिए ₹1 लाख का चेक प्रदान किया और कई विकास योजनाओं की घोषणा की। इनमें भराड़ीसैंण-सारकोट सड़क का नाम शहीद वासुदेव सिंह के नाम पर रखने, कोट भैरव मंदिर का सौंदर्यीकरण, सारकोट को आदर्श ग्राम बनाने, और स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराने जैसे कदम शामिल हैं।
उन्होंने राज्य में नकल विरोधी कानून की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 18,500 युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार मिला है। बदरीनाथ धाम के विकास, गौचर हवाई पट्टी के संचालन और चौखुटिया में हवाई पट्टी निर्माण की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन झुमैलो नृत्य की प्रस्तुति से हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।