दून पुलिस की व्यवस्था को पर्यटकों ने सराहा, नया साल शांतिपूर्वक मनाया गया
देहरादून । थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के दौरान देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त और प्रभावी रही। पर्यटकों ने जहां पुलिस के प्रयासों की सराहना की, वहीं देहरादूनवासियों को भी बिना किसी परेशानी के राहत मिली। शहर में कहीं भी भारी जाम की स्थिति नहीं बनी और पूरा क्षेत्र शांति से गतिमान रहा। पुलिस बल ने चौक-चौराहों पर अपनी तैनाती मजबूत रखी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नववर्ष के जश्न के दौरान शहर में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले से ही खास यातायात प्लान तैयार किया था। पुलिस ने इसे बखूबी लागू किया, जिससे पूरे समय यातायात सुचारू बना और सड़कों पर जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
शाम से लेकर रात भर पुलिस का सख्त रवैया बरकरार रहा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरे जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई की और सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिससे कोई सड़क हादसा नहीं हुआ। मसूरी रोड पर भी पुलिस बल की तैनाती और रूट डायवर्जन व्यवस्था सफल साबित हुई, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति नहीं बनी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पहले से सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिजार्ट में शांतिपूर्वक पार्टियों की व्यवस्था सुनिश्चित की थी, और नए साल के पहले दिन भी शहर की सड़कों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। पुलिस की तत्परता और सख्ती के कारण जश्न का माहौल शांतिपूर्वक बना रहा और सभी ने नए साल का स्वागत बिना किसी विघ्न के किया।