उत्तराखंड के दो यूट्यूबर्स FTII में फिल्म मेकिंग की शिक्षा प्राप्त करेंगे: गढ़वाल के राहुल और अमित ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप 10 में स्थान पाया
"गढ़वाल के दो युवा देश के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे से फिल्म मेकिंग सीखेंगे। रुद्रप्रयाग के राहुल और टिहरी के अमित ने ऑल इंडिया पर टॉप 10 में जगह पाई है"
रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के दो युवा, राहुल रावत और अमित राणा, अब देश के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे से फिल्म मेकिंग सीखने का सपना साकार करने जा रहे हैं। दोनों ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 में स्थान पाया, जिससे उन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल रहा है।
रुद्रप्रयाग जिले के राहुल रावत ने FTII की सिनेमेटोग्राफी कोर्स में चौथी रैंक प्राप्त की, जबकि टिहरी के अमित राणा ने एडिटिंग में नौवीं रैंक प्राप्त की। यह दोनों युवा अब FTII से फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
यूट्यूब पर शुरू किया “थर्ड बटन स्टूडियो”
राहुल और अमित ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साथ मिलकर पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इस दौरान उनकी रुचि कला और सिनेमा के क्षेत्र में बढ़ी, और दोनों ने मिलकर यूट्यूब पर “थर्ड बटन स्टूडियो” की शुरुआत की। यहां पर उन्होंने कई लघु फिल्में बनाई, जिनसे उनकी फिल्म मेकिंग में गहरी रुचि और दक्षता दिखी।
दोनों दोस्तों ने आगे बढ़ने की इच्छा से FTII का टेस्ट देने का फैसला किया और अपनी मेहनत से ऑल इंडिया लेवल पर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। अब वे इस प्रतिष्ठित संस्थान से फिल्म मेकिंग में अपनी शिक्षा प्राप्त करेंगे।
संतोष रावत का मार्गदर्शन
रुद्रप्रयाग के फिल्म मेकर और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शॉर्ट फिल्म “पाताल टी” के निर्देशक संतोष रावत ने इन दोनों युवाओं के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संतोष रावत की मदद से ही राहुल और अमित को अपने सपनों को सच करने की दिशा में सही मार्गदर्शन मिला।
यह दोनों होनहार युवा अब FTII पुणे से फिल्म मेकिंग में अपनी शिक्षा प्राप्त कर गढ़वाल का नाम रोशन करेंगे।