देहरादून । उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राज्य सरकार 21 जनवरी से UCC का वेबपोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिससे विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप और वसीयत जैसे मामलों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 जनवरी को UCC लागू करने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
UCC के लिए 21 जनवरी अहम
राज्य की विभिन्न एजेंसियों ने UCC को लागू करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है। अब तक की मॉक ड्रिल के बाद फाइनल मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है, जिसमें अधिकारी, रजिस्ट्रार और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जांच करेंगे।
सरकार की विशेष तैयारी
UCC को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विशेष प्रशिक्षण टीम और एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। यह समिति ब्लॉक स्तर तक कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रही है, ताकि कानून के लागू होने में कोई तकनीकी समस्या न आए।
सीएम धामी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है UCC
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान UCC लागू करने का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद उन्होंने इस पर तेजी से काम किया और अब यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बन चुका है। 26 जनवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।