ALMORAUTTARAKHAND
नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा । “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी पंकज सिंह रायल (उम्र 32 वर्ष) को 8.23 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2,46,900 बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने टीम की सराहना करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।