योग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तम अग्रहरि को सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान
"उत्तम अग्रहरि को सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान से नवाजा गया योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरिद्वार में सम्मान"
हरिद्वार । हरिद्वार में 14 जनवरी 2025 को आर्य वानप्रस्थ आश्रम, ज्वालापुर में आयोजित 10वें सत्यार्थ राष्ट्रीय महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय महाधिवेशन में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के छात्र उत्तम अग्रहरि को सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तम अग्रहरि योग के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। उन्होंने नेशनल योग खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है और उनके नाम पांच विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो विभिन्न योगासन स्थितियों को लंबे समय तक रोकने से संबंधित हैं। वर्तमान में वह एमएससी योगिक साइंस और अल्टरनेट थेरेपी की पढ़ाई कर रहे हैं।
उत्तम अग्रहरि योग और अल्टरनेट थेरेपी के माध्यम से दमा, पार्किंसन, बवासीर, भगंदर, पैरालिसिस, माइग्रेन, मोटापा, तनाव, सर्वाइकल, कील-मुंहासे और अन्य रोगों का सफलतापूर्वक उपचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि युवा अगर योग पर शोध करें, तो इसके जरिए समाज में स्वास्थ्य की जागरूकता को और अधिक बढ़ाया जा सकता है। उत्तम अग्रहरि विभिन्न राज्यों जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली के स्कूलों में निशुल्क योग दीक्षा दे रहे हैं। साथ ही, वे ऑनलाइन माध्यम से अमेरिका, यूएई, पाकिस्तान, लंदन और वियतनाम जैसे देशों में भी योग सिखा रहे हैं। उत्तम का कहना है कि आने वाले समय में उनके कुछ नए रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो सकते हैं।