
चकराता । शुक्रवार तड़के चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पर्यटकों की एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया और गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, चकराता से पांच पर्यटक कार संख्या UK07 BM 0257 में लोखंडी घूमने आए थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गंभीर हालत में सभी पांच पर्यटकों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डॉक्टर रोहित कुमार ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मृतक और घायलों के नाम:
- मृतक: करन रावत, 24 साल, चम्बा आराकोट, टिहरी
- घायल: ऋषभ, 27 साल, इंदिरापुरम, दिल्ली; आकाश, 28 साल, चम्बा; कुमारी वैशाली, 25 साल, देहरादून; कुमारी सपना, 21 साल, रायवाला, देहरादून।