पहल्गाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री धामी ने कालीन बैठक से पहले रखा दो मिनट का मौन

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः कालीन बैठक से पूर्व जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अमानवीय और कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दें।
पहल्गाम में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियाँ घटना की जाँच में जुट गई हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।