UTTRAKHAND
Uttarakhand: पॉलीथिन फैक्ट्री में भीषण आग दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में स्थित एक पॉलीथिन फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्रों में धुंआ फैल गया और आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की और करीब 10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और मामले की जांच जारी है।