ऋषिकेश में बोले सीएम धामी – भाजपा के नेतृत्व में मिलेगा तेजी से विकास, शम्भू पासवान को जिताने की अपील
उत्तराखंड निकाय चुनाव ऋषिकेश: सीएम धामी ने रोड शो में किया शक्ति प्रदर्शन, शम्भू पासवान के समर्थन में मांगे वोट ।
ऋषिकेश । ऋषिकेश में आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में एक भव्य रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान और पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए सीएम धामी ने जनता से वोट डालने की अपील की।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
ऋषिकेश की सड़कों पर सीएम धामी के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने भाजपा की विकास नीतियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे शम्भू पासवान और भाजपा के अन्य प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि शहर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा, “ऋषिकेश की जनता ने ठाना है, फिर कमल खिलाना है।”
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, पूर्व मेयर अनिता ममगाईं सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाजपा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार ऋषिकेश को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक आदर्श शहर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित बनाया जाएगा।