देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के परिणामों की घोषणा आज की जा रही है। सुबह 8 बजे से जिले के छह विकासखंड विकासनगर, चकराता, कालसी, डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो चरणों में सम्पन्न हुए इस चुनाव में कुल 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मतपेटियों से निकलेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। इस बार चुनाव परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर भी लाइव उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
देहरादून जिले में पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को विकासनगर, चकराता और कालसी में हुआ, जहां लगभग 68% वोटिंग दर्ज की गई। वहीं, दूसरे चरण में 28 जुलाई को रायपुर, डोईवाला और सहसपुर में 70% मतदान हुआ। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया को सरल और स्पष्ट बनाने के लिए रंग-कोडेड मतपत्रों का उपयोग किया गया ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, ग्राम प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र इस्तेमाल किया गया।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: कांग्रेस विधायक के क्षेत्र की सीट पर भाजपा विजयी
पिथौरागढ़। मुनस्यारी की कांग्रेस विधायक हरीश धामी की गृह क्षेत्र पंचायत सीट से भाजपा के ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार प्रदीप रावत विजयी। पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति को हराया।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: यूएस नगर के खटीमा ब्लॉक का परिणाम
ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित
1- कुटरी से दीपा देवी
2- चकरपुर से आशा बिष्ट
3- विगराबाग से कुलदीप सिंह राणा
4- गौहर पाटिया से गीता देवी
5- नोगवानाथ से माया चंद
6- खेतलसंडा मुस्ताजर रोहन चंद
7- कुटरा से गोपाल सिंह रौतेला
8- छिनकी से लक्ष्मी पांडे
9- आलावृद्धि से चंद्रकला
10- श्रीपुर बीचवा से दीपिका भट्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित
1- चकरपुर बिलहरी से लक्ष्मी चंद
2- कुटरी से नेहा जोशी
3- बिगराबाग से भागीरथी राणा
4- खेतलसंडा मुस्तजार से सुनीता देवी
देवाल ब्लॉक ग्राम प्रधान पद के घोषित परिणाम
देवाल (सेलखोला ) कविता मिश्रा
कैल नीमा मिश्रा
हाटकल्याणी मनोज कुमार
अट़ठू उमेश चन्द्र
देवसारी सुनीता देवी
कोठी लक्ष्मी देवी
सवाड आशा धपोला
झलिया दलवीर सिंह
ताजपुर मदन मोहन
अंकिता एक वोट से जीतीं
चकराता के पेनुवा पंचायत से प्रधान पद पर अंकिता एक वोट से जीतीं। दिलचस्प मुकाबले में अंकिता को 134 व राधा देवी को 133 वोट मिले और पांच वोट रद्द हुए।
चातरा पंचायत से प्रधान पद पर शीला नौटियाल भारी मतों से जीतीं
चकराता के चातरा पंचायत से प्रधान पद पर शीला नौटियाल 305 मतों से जीतीं। शीला को 423 और रीना नौटियाल को 118 वोट मिले।जबकि 38 वोट रद्द हुए। किस्तुड पंचायत से प्रधान पद पर रीना 311 मतों से विजयी। रीना को 338 व निर्मला को 27 वोट मिले और सा वोट रद्द हुए।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: कांग्रेस विधायक के क्षेत्र की सीट पर भाजपा विजयी
पिथौरागढ़। मुनस्यारी की कांग्रेस विधायक हरीश धामी की गृह क्षेत्र पंचायत सीट से भाजपा के ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार प्रदीप रावत विजयी। पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति को हराया।
