DELHI NCRDEHRADUNUTTRAKHAND
Uttarakhand: राहत आज से फिर दिल्ली रूट पर दौड़ेंगी 221 रोडवेज बसें संचालन पर लगी पाबंदियां हटाई गईं
देहरादून, उत्तराखंड: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण, दिल्ली सरकार ने बीएस-4 मानक की बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 बसों का संचालन प्रभावित हुआ था। इससे यात्रियों को दिल्ली सीमा पर उतरना पड़ता था, और बसें खाली लौटती थीं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा था
अब, संचालन पर लगी पाबंदियों के हटने से, आज से 221 रोडवेज बसें फिर से दिल्ली रूट पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और निगम की सेवाएं सामान्य होंगी।