उत्तराखंड में अफसर-कर्मचारी अब नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट बनेगी सोशल मीडिया आचार संहिता
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक नई सोशल मीडिया आचार संहिता तैयार की है, जिसके तहत राज्य के अधिकारी और कर्मचारी अब विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट नहीं कर सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की सोशल मीडिया गतिविधियों को नियंत्रित करना और सरकारी नीति तथा आचार संहिता के अनुरूप बनाए रखना है।
यह निर्णय उस समय लिया गया जब हाल ही में शामली जिले की डीएसपी, श्रेष्ठा ठाकुर, ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट साझा किया था। शिकायत मिलने के बाद डीएसपी ने पोस्ट को हटा दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अधिकारियों और कर्मचारियों के आचार-व्यवहार को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है।
नई आचार संहिता के तहत, सरकारी कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों में सावधानी बरतने और सरकारी नीति, नियमों का पालन करने की सलाह दी जाएगी। यह कदम राज्य में सरकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है।