Advertisement
UTTARAKHANDDEHRADUN

उत्तराखंड: UTU सॉफ्टवेयर घोटाले की जांच पर संकट, IAS अधिकारी नितिका खंडेलवाल का ट्रांसफर बना रुकावट

"UTU में करोड़ों का सॉफ्टवेयर घोटाला, जांच शुरू होते ही IAS नितिका खंडेलवाल का ट्रांसफर, उठे बड़े सवाल"

Advertisement
Advertisement

देहरादून । वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (UTU) में करोड़ों रुपये के सॉफ्टवेयर घोटाले की जांच पर अब सवाल उठ रहे हैं। ERP सॉफ्टवेयर और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (UMS) के विकास के नाम पर हुए इस घोटाले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की अगुवाई कर रहीं IAS अधिकारी नितिका खंडेलवाल का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया है। इस फैसले से UTU सॉफ्टवेयर घोटाले की जांच प्रक्रिया पर सीधा असर पड़ा है।

करोड़ों रुपये के ERP घोटाले की जांच के लिए बनी थी कमेटी

तकनीकी शिक्षा सचिव की प्राथमिक जांच में सामने आया था कि उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने लखनऊ की एक कंपनी से ERP और UMS सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट के लिए करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए। जांच में पाया गया कि यह राशि घोटाले की भेंट चढ़ी है। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 मई 2025 को एक पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था, जिसे 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी थी।

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

IAS नितिका खंडेलवाल के ट्रांसफर से जांच प्रभावित

जांच की जिम्मेदारी निदेशक ITDA IAS नितिका खंडेलवाल को सौंपी गई थी। लेकिन सिर्फ 9 दिन बाद, यानी 14 मई को उनका ट्रांसफर कर दिया गया। इससे न सिर्फ जांच प्रक्रिया बाधित हुई, बल्कि अभी तक कोई अगली बैठक भी आयोजित नहीं की गई है। कमेटी में ITDA के वित्त अधिकारी, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (SIC), IIT रुड़की के प्रोफेसर सहित तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया था।

Advertisement 02

IAS गौरव कुमार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

अब यह जिम्मेदारी IAS गौरव कुमार को दी गई है, लेकिन उन्हें पूरे मामले की जानकारी जुटाने और प्रक्रिया को फिर से शुरू करने में समय लगेगा। इससे साफ है कि ERP घोटाले की जांच प्रक्रिया में देरी तय है।

Advertisement Influencer Advertising Marketing Instagram Post

कंपनी पर घोटाले को दबाने का आरोप

शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि संबंधित कंपनी इस सॉफ्टवेयर घोटाले को दबाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में हुए करोड़ों के घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रशासनिक पारदर्शिता और स्थायित्व बेहद ज़रूरी है।

Advertisement
Advertisement

Aashish Tripathi

आशीष त्रिपाठी एक सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक और आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी से डिजिटल मार्केटिंग एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत न्यूज में की, जिसके बाद द मैक्स ग्रुप और इन्शॉर्ट्स, डेली सोशल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया और कॉरपोरेट संस्थानों में काम किया। वर्तमान में, वे दून खबर के ऑनलाइन डेस्क पर कार्यरत हैं। आशीष को अंतरराष्ट्रीय संबंध, कूटनीति, राजनीति और मनोरंजन की खबरों में गहरी रुचि है, और डिजिटल पत्रकारिता में लगभग 10 वर्षों का अनुभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button