
देहरादून । उत्तराखंड हाईकोर्ट को एक और नए जज मिल गए हैं। कानून मंत्रालय ने अधिवक्ता आलोक मेहरा को हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद यह आदेश जारी किए गए। भारत के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार देर शाम ट्विटर के माध्यम से आलोक मेहरा की नियुक्ति की जानकारी दी और उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि आलोक मेहरा की उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज के रूप में नियुक्ति की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अक्टूबर 2023 में की थी, लेकिन इस मामले में 15 महीने से लंबित स्थिति थी। 12 फरवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हुई। आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही वहां वकालत कर रहे हैं।
