उत्तरीकाशी मस्जिद विवाद पर बोले अविमुक्तेश्वरानंद महाराज-लड़ाई झगड़े से नहीं बैठकर निकाला जाना चाहिए हल
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बयान दिया है कि इस प्रकार के विवादों का समाधान हिंसा या झगड़े से नहीं, बल्कि शांति और संवाद के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों समुदायों को बैठकर बातचीत करनी चाहिए और परिस्थितियों के अनुसार उचित समाधान निकाला जाना चाहिए।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि मस्जिदों से जुड़ी चर्चाओं से हिंदुओं में आक्रोश और दुख उत्पन्न होता है, वहीं मुसलमानों को भी यह सवाल उठता है कि क्या उनके पूर्वज अत्याचारी थे। ऐसे में यह मुद्दा लड़ाई से नहीं, बल्कि संवाद से हल किया जाना चाहिए।
स्वामी जी इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर हैं और उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ के लिए रवाना हुए।