NATIONAL
Trending
7 दिसंबर को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मोतिहारी आगमन, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
मोतिहारी, बिहार: मोतिहारी में 7 दिसंबर को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का आगमन होने जा रहा है। वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
शहर में उपराष्ट्रपति के आगमन पर 1400 पुलिस बल, 400 पुलिस पदाधिकारी, 400 मजिस्ट्रेट, 400 चौकीदार, और 400 होमगार्ड सहित कुल 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।